Breaking News

सांकराइल में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा

हावड़ा से सौरभ झा की रिपोर्ट

हावड़ा : कोरोना संकट के कारण बीते दो साल से रामनवमी पर ठीक से आयोजन नहीं किया गया था। लेकिन इस वर्ष राज्य समेत हावड़ा में भी भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में रामनवमी से एक दिन पहले यानी शनिवार की शाम सांकराइल थाना अंतर्गत राजगंज रथ तल्ला से मानिकपुर तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में युवाओं से लेकर बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष और महिलाएं भी शामिल रही। शोभायात्रा में शामिल लोग धार्मिक झंडें और अस्त्र-शस्त्र लिए हुए थे। यहां तक कि बच्चे और महिलाएं के हाथों में भी अस्त्र देखा गया। साथ ही डीजे पर भक्ति गीत बजाते हुए नाचते-गाते लोग जा रहे थे।

वहीं, शोभायात्रा के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए सांकराइल पुलिस भी चौकना थी। रैली के आगे और पीछे पुलिस बल भी चल रही थी।यह रैली बजरंग दल की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकाली गई, बजरंग दल के लोगों ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय विधायक से आग्रह किए थे कि शोभायात्रा निकालने में मदद करें।

About editor

Check Also

दुष्कर्म के लगातार कई मामला से लोग हुए चिंतित, सभ्य समाज की जिम्मेदारी किसकी?

    जाहिद अनवर राजु *दरभंगा*–दरभंगा में इन दिनों दुष्कर्म के कई मामले लगातार सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *