हावड़ा : यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा से पहले हावड़ा स्टेशन पर फूड प्लाजा को फिर से खोल दिया गया है। इस फूड प्लाजा के दरवाजे पिछले दो साल से कोविड के कारण बंद थे। फूड प्लाजा के बंद होने के कारण इस व्यस्ततम रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हालांकि अब कोविड महामारी का प्रकोप कम होने और हालात सामान्य होने के बाद पूर्व रेलवे और आईआरसीटीसी की पहल पर इस फूड प्लाजा को फिर से खोल दिया गया है। सोमवार को हावड़ा स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में हावड़ा के डीआरएम मनीष जैन की मौजूदगी में इस फूड प्लाजा को औपचारिक रूप से फिर से खोला गया। अधिकारियों ने बताया कि आईआरसीटीसी की देखरेख में इस फूड प्लाजा पर तरह-तरह के शाकाहारी और मांसाहारी सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ किफायती दर पर उपलब्ध होंगे। विभिन्न प्रकार के स्नैक्स, मिठाई, पेय पदार्थ के साथ दोपहर और और रात के भोजन यहां उपलब्ध होंगे। पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के डीआरएम मनीष जैन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी की ओर से फूड प्लाजा खोला गया है। इससे यात्रियों को फायदा होगा और उन्हें उनका मनपसंद खाना मिलेगा। इस मौके पर मौजूद आईआरसीटीसी के पूर्वी क्षेत्र के महाप्रबंधक जफर आजम ने कहा कि यात्रियों को यहां तीन दरों पर भोजन मिलेगा। यहां फूड प्लाजा के भीतर बैठकर खाने के अलावा आप ट्रेन में चढ़ने से पहले रास्ता के लिए यहां से पैक्ड फूड (भोजन) भी ले सकते हैं। इधर, दो साल बाद इस बेहद ही व्यस्ततम हावड़ा स्टेशन पर फूड प्लाजा के खुलने से यात्रियों में खुशी देखी गई। गौरतलब है कि हावड़ा स्टेशन देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है।
Check Also
नौकरी आवेदन के साथ व्हीलचेयर में नबन्ना अभियान के लिए पहुंचा विकलांग
हाथ से तैयार नौकरी आवेदन के साथ व्हीलचेयर में नबन्ना अभियान के लिए पहुंचा विकलांग। …