हावड़ा, संवाददाता : हावड़ा में पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या का प्रयास करने के बाद पति ने खुद कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना चटर्जीहाट थाना क्षेत्र के चारबागान इलाके में शुक्रवार देर रात करीब नौ बजे की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार परिवार में अक्सर कलह होता रहता था। शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच का यह विवाद चरम पर पहुंच गया। मृतक का नाम अरूप दुआरी (45) बताया गया है। घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Check Also
बीएसएफ ने बांग्लादेश से तस्करी की जा रही 14 करोड़ मूल्य का 23 किलो सोना जब्त किया, तस्कर भी गिरफ्तार
– बांग्लादेश से बाइक के एयर फिल्टर व अन्य हिस्सों में छिपाकर लाया जा रहा …