डेस्क: हावड़ा में छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने एक कॉलेज छात्र की जमकर पिटाई कर दी. छात्र के सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में काफी चोट लगी है. घटना बेलूड़ जीआरपी अंतर्गत बाली हॉल्ट स्टेशन पर हुई है. पीड़ित छात्र का नाम विशाल मंडल है और उसका घर लिलुआ के जयपुर इलाके में है. जानकारी के अनुसार, विशाल हुगली के उत्तरपाड़ा स्थित प्यारी मोहन कॉलेज में स्नातक स्तर का छात्र है. बताया जा रहा है कि शनिवार को कॉलेज के सामने विशाल उसी कॉलेज में पढ़ने वाली दो छात्राओं के साथ बात कर रहा था. इसी समय दो से तीन मनचले वहां पहुंचे और छात्राओं पर फब्तियां कसने लगे. विशाल ने इसका विरोध किया, तो मनचले उससे उलझ गये. शोरगुल सुनकर कॉलेज के अन्य छात्र मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझा दिया. उस समय मनचले भी वहां से चले गये. शनिवार शाम को घर लौटने के दौरान विशाल अपने महिला साथियों के साथ बाली हॉल्ट स्टेशन पर खड़ा था. ये मनचले फिर से वहां पहुंचकर छात्राओं के साथ बदसलूकी करने लगे. विशाल ने फिर विरोध जताया और इसके बाद ही स्टेशन पर मनचलों ने उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही बेलूड़ जीआरपी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मनचले वहां से भाग गये थे. पीड़ित छात्र को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. उसके सिर पर अधिक चोट लगी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी है. सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे.
Tags Howrah city police
Check Also
मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी
मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया। …