Breaking News

केंद्र सरकार बिहार के साथ कर रहा है सौतेला व्यवहार : मो. अली अख्तर

जाहिद अनवर राजु

*दरभंगा*–बढ़ती महंगाई, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी चरम सीमा पर पूरे भारत देश में है। सामान्य व्यक्ति का जीना दुर्लभ हो गया है, आम इंसानों के घर में दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो जाता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार वर्ष 2014 में बहुमत से जब भारत में सरकार बनाया तब देशवासियों को लगा कि गरीब, शोषित, बेसहारा, लाचार इंसानों को आर्थिक तंगी से, बेरोजगारी से राहत मिलेगी, लेकिन लोगों को क्या पता था कि आर्थिक तंगी और भी बढ़ जाएगी बेरोजगारी खत्म नहीं होगी। मो अली अख्तर ने ध्यान कराते हुए कहा कि वर्ष 2014 में गैस सिलेंडर ₹350 में मिला करता था और आज 2023 में वही गैस सिलेंडर का मूल्य 1200 रुपये हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गैस सिलेंडर पर 300 % का दर बढ़ोतरी कर सामान्य लोगों को आत्महत्या के नौबत पर ले आयी है। व्यापारियों की सरकार ने भारत देश को आर्थिक रुप से कमजोर कर दिया है। जैसे जैसे देश में विपक्षी एकता मजबूत हो रही है वैसे लोगों को राहत महसूस हो रहा है कि 2024 में सरकार बदलने के बाद सामान्य लोगों के घर में सही से चूल्हा जल सकेगा बिहार के विभिन्न जिलों में अधिकांश लोगों के घरों में चापाकल सूख गया है पानी के लिए महामारी सा नौबत आ गया है। पोखर, तालाब एवं कुआं एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है। किसानों का फसल पानी के कारण सूख गया है, लेकिन केंद्र सरकार व्यापारियों के हाथ में अपना शासन प्रशासन सौंप चुकी है। भारत देश में आपातकाल जैसी नौबत आ चुकी है, गरीब गरीब होता जा रहा है और केंद्र सरकार अमीरों की झोली भरने में लगी है। केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला रवैया अपना रही है। बिहार को केंद्रीय बजट में जो राशि देने का वादा किया था वह अप्राप्त है। केंद्र की सरकार को यह पता नहीं कि बिहार ज्ञान की धरती है बिहार से प्रत्येक वर्ष आईएएस आईपीएस की फौज भारत देश में अपना सर्वस्व निछावर कर भारत माता की सेवा में लगी रहती है। नरेंद्र मोदी जी बिहार को अपमानित करने का काम कब तक करेंगे बिहार की आवाज 2024 में आपकी आवाज को बंद कर देगी!

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *