गोविन्द कुमार
अंधराठाढ़ी : राजद के बड़े नेता तथा देवहार पंचायत अध्यक्ष, देवहार पंचायत भिखना के वार्ड सचिव,सूर्य नारायण यादव की मौत से इलाके के लोग मर्माहत है,लोगो का कहना है कि आज एक युग पुरूष व सामाजिक न्याय के योद्धा का अंत हो गया, हमलोग के बीच अब उनके नही होने की जानकारी मिलने के बाद लोग उनकी कमी महसूस कर रहे है,गांव के लोगों का कहना है कि जब भी कोई व्यक्ति अपनी किसी भी समस्या को लेकर उनके पास जाता था तो वे उनकी समस्या सुन उसका समाधान करने का प्रयास किया करते थे।आज योगेश चन्द्र यादव, नारायण चौपाल, कमलेश व इलाके के लोगों ने एक साथ मिल उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की.

Baat Hindustan Ki Online News Portal