हावड़ा. बेंटरा थाना अंतर्गत बनारस रोड पर एक व्यवसायी से 11 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने बारूईपुर से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार दोपहर को एक संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी डीसी (सेंट्रल) शबरी राजकुमार ने दी. उन्होंने बताया कि लूट के दो लाख रुपये भी बरामद कर लिये गये हैं. डीसी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद बाकी लुटेरों के बारे में पता चल गया है. वे भी जल्द गिरफ्तार होंगे. उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले दिलीप प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था. इससे पूछताछ करने के बाद बारूईपुर से दूसरी गिरफ्तारी हुई. उन्होंने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने के पहले इन लुटेरों ने एक सप्ताह तक रेकी की थी. ये सभी स्थानीय हैं. पूरी जानकारी जुटा लेने के बाद इनलोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ये सभी पैदल पहुंचे थे. इन्हें इस बात की जानकारी थी कि उस दिन व्यवसायी राजेंद्र पंडित रुपये जमा करने के लिए बैंक जायेंगे. रुपये लुटने के बाद ये सभी पैदल वहां से भाग निकले. उल्लेखनीय है कि 19 जून की दोपहर शराब व्यवसायी राजेंद्र पंडित 11 लाख रुपये लेकर बैंक जा रहे थे. इसी समय तीन युवक उनके पास पहुंचे और बंदूक की बाट से उनके सिर पर हमला बोल दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले.
Tags Howrah city police
Check Also
बीएसएफ ने बांग्लादेश से तस्करी की जा रही 14 करोड़ मूल्य का 23 किलो सोना जब्त किया, तस्कर भी गिरफ्तार
– बांग्लादेश से बाइक के एयर फिल्टर व अन्य हिस्सों में छिपाकर लाया जा रहा …