Breaking News

बंगाल चुनाव में मोदी एवं ममता के मिलिभगत के कारण हुईं हिंसा : अधीर रंजन चौधरी

पंचायत चुनाव के दिन आज राज्य भर में हिंसा की घटनाओं को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया । अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चुनाव में खून खराबे से दहशतगर्दी का माहौल पैदा किया गया । लोगों को कहा जा रहा है कि अगर वोट देने गए तो खतरे में घिर जाओगे । अधीर चौधरी ने चुनाव खारिज करने की मांग करते हुए कहा कि इस चुनाव में मोदी और ममता दोनों मिले हुए हैं। उन्होंने चुनाव में हुए हिंसा को लेकर चुनाव खारिज करने की मांग की अधीर रंजन ने कहा सबकी मिलीभगत है ।  कि यह हमारा अंदेशा पहले से था कि सारी बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी और पुलिस की मिलीभगत है । लगभग 25 से 26 लोग अब तक इस पंचायत चुनाव में मारे जा चुके हैं और हजारों घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं । उन्होंने कहा , मुझे यह लगता है कि क्या जरूरत थी यह पंचायत चुनाव की ? क्या जरूरत थी इस तरीके की खून बहाने की बंगाल में और जितने भी सारे खून हो रहे हैं , हमला हो रहे हैं , सारे आम लोग मारे जा रहे हैं । खुलेआम पुलिस वालों के सामने , मीडिया वालों के सामने लूट हो रही है । इस खून खराबे से दहशतगर्दी का माहौल पैदा किया जा रहा है । लोगों को कहा जा रहा है कि आप वोट देने मत आओ अगर वोट देने जाओगे तो खतरे में घिर जाओगे । अधीर रंजन चौधरी ने कहा , पुलिस चुप्पी साधी हुई है मूकदर्शक बनी हुई है । चारों तरफ से देख रही है। प्रसाइडिंग ऑफिसर खुद फर्जी वोट करा रहा है । अब क्या कहूं क्या करेंगे आप ? बंगाल में यह नौटंकी हर बार होती है । लूट के बाद दीदी आएगी मैदान में और बड़ी – बड़ी बातें करेंगी । अधीर रंजन चौधरी ने सेंट्रल पुलिस की तैनाती का मुद्दा उठाते हुए कहा , सेंट्रल पुलिस की तैनाती में बड़ा घपला है । मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि बंगाल में निरंतर पुलिस की तैनाती की बात हो रही है । यह दीदी के साथ मोदी की मिलीभगत है । पिछली बार भी पंचायत चुनाव में जो खून खराबा हुआ था उसके चलते आम लोगों से सहानुभूति लेकर बीजेपी 18 सीटों पर चुनाव जीती थी । मुझे लगता है कि इस बार भी बीजेपी वहीं करेगा। चौधरी ने कहा कौन किससे कहा गठबंधन करता है यह हमें नहीं पता पर मैं बंगाल में हूं यहां हम मिलीभगत से खूनी संघर्ष हो रहा है।

About editor

Check Also

बंगाल के विभिन्न हिस्सों में वीबीएसवाई कार्यक्रमों में कृषि विशेषज्ञों को सुनने के साथ-साथ उज्ज्वला योजना के लिए आधार प्रमाणीकरण के लिए महिला लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी

कोलकाता, 21 नवंबर, पीआईबी : केंद्र महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बहुत सक्रिय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *