Breaking News

बैरकपुर पुलिस आपका अपना हैं : आलोक राजोरिया

स्पेशल रिपोर्ट

 

संघमित्रा सक्सेना

 

 

बैरकपुर: नॉर्थ 24 परगना के बैरकपुर आंचल आम लोगों के लिए अलग है। पांच लोकसभा केंद्र तथा 33 विधानसभा केंद्र से समृद्ध है बैरकपुर उत्तर 24 परगना। एक करोड़ से ज्यादा लोग इस जिले में बसते हैं। पंचायत चुनाव के दौरान जिस तरह से अशांति का माहौल बना था उत्तर 24 परगना में वह बेहद निंदनीय थी। लेकिन इसके बावजूद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने जिस तरह से स्थिति को संभालने के लिए कमान संभाली वह काबिले तारीफ है। रिपोल से लेकर काउंटिंग के दौरान केंद्रीय सशक्त बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया बैरकपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने ।मतगणना के दौरान कोई भी विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए तत्पर थी बैरकपुर पुलिस,बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर आलोक राजोरिया खुद इलाकों का दौरा करते हुए अलग-अलग बूथों का जायजा लिया था।  हाई कोर्ट और स्टेट इलेक्शन कमीशन के आदेशानुसार एक-एक कदम उठाई गई थी। इस बारे में आलोक राजोरिया का कहना था शांति ही उनका पहला लक्ष्य है।

चुनाव हो चुका है लेकिन लोगों में दहशत है। यह दहशत एक दिन में नहीं जाएगी। बैरकपुर का नाम लेते ही लोग कहने लगते हैं कि बहुत सेंसिटिव एरिया है। इस बारे में पूछने पर पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने कहा कि बैरकपुर साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यभूमि है। इस भूमि के स्वाभिमान की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है। इसके साथ ही सी पी ने कहा कि बैरकपुर से क्राइम खत्म करने के लिए उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बैरकपुर कमिश्नरेट की ओर से हमेशा यही प्रयास रहता है कि आम आदमी को कम से कम समय में सही और समुचित सुविधा प्रदान करना।  एक शब्द में बैरकपुर पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और रहेगी। वही सी पी ने  यह भी कहा कि बैरकपुर पुलिस अपका अपना है, आप अपनी किसी भी समस्या से अवगत करा सकते हैं आपको इसमें पुलिस तुरंत सहयोग करेंगी।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *