Breaking News

केएमसी और इको इंडिया की स्वस्थ कोलकाता के लिए नई पहल

संघमित्रा सक्सेना

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम और इको इंडिया ने मिलकर मंगलवार पोस्ट कोविद से लड़ने के लिए कोहोर्ट इनिशिएटिव की शुरुवात की। इस इनिशिएटिव की तहत इको इंडिया चाहती है कि अगले 2025 तक 400 मिलियन भारतीयों को इस चिकित्सा सुविधा से अवगत कराएंगे।
अब तक कोहर्ट प्रोजेक्ट के लिए 280 हब लॉन्च हो चुके है ,जिसमे 30 अलग अलग इलाके को चुना गया है। आपको बताएं कि इको मॉडल्स की ऑल टच ऑल लर्न काफी लोकप्रिय साबित हुई हैं। बता दे कि इको इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के साथ मिलकर, नेशनल हेल्थ मिशन के दायरे में म्युनिसिपल कॉरपोरेशनस के साथ लगातार काम कर रही है। एम्स (ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस), निम्हांस (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल एंड न्यूरोलॉजिकल साइंस),
एनआईटीआरडी (नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर ट्यूबरक्यूलोसिस रेस्पिरेटरी डिसिसेस),
एनआईसीपीआर(नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च), टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और पीजीआईएमईआर (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) इको इंडिया के इंस्टीट्यूशनल पार्टनर है।

*इको और केएमसी की सीएमएचओ विभाग की लक्ष*

* यह सेल्फ एंपावरमेंट प्रोसेस है। जिसके लिए चिकित्सकों को तैयार किया जाएगा।
*पोस्ट कोविद के दौर में मरीजों को स्वस्थ जीवन देना ही कोर्हट प्रोजेक्ट का मूल लक्ष है।
*25 जुलाई 2023 में लॉन्च हुआ यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2024 तक चलेगा।
*कुल मिलाकर 16 सेशन होगी।
* हर महीने में 1 सेशन किया जाएगा।
*प्रथम कोवर्ट सेशन में कुल 50 चिकित्सक केएमसी की ओर से सामिल होंगे।
*स्वस्थ कोलकाता बेहतर कोलकाता ही असली उद्देश है।
कोविड-19 महामारी खत्म हो गई लेकिन इसका असर अभी तक है। शरीर के विभिन्न ऑर्गन जैसे की लंग्स, हार्ट, ब्रेन को इससे नुकसान हो रही है। जिससे निपटना जरूरी है। साथ ही जरूरी है जागरूकता। जब डॉक्टर खुद इसके बारे में जानेंगे तभी वह मरीजों को सही दिशा निर्देश देने में सक्षम होंगे। यही कारण है कि कोलकाता नगर निगम के चीफ म्युनिसिपल हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर सुब्रत रॉय चौधरी ने इको इंडिया के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया। केएमसी के हेल्थ एडवाइजर डॉक्टर टी के मुखर्जी, इको इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर संदीप भल्ला सहित कई विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.

About editor

Check Also

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की प्रतिष्ठा से जुड़े खास बातें

  संघमित्रा सक्सेना नॉर्थ 24 परगना: बैरकपुर कमिश्नरेट ऑफ पुलिस की तरफ से बीकेपिसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *