नशा के विरूद्ध पूर्णियाँ पुलिस का जारी है कार्रवाई।नशा के विरूद्ध पूर्णियाँ पुलिस का हमेशा शजग रहती है जगह-जगह छापेमारी कर रही है इसी क्रम में जिले के कसबा थानान्तर्गत बड़ी कार्रवाई की गई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व तथा थाना अध्यक्ष कसबा एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से बड़ी छापेमारी की गई।
दिन मे गस्ती लगाने के दौरान NH 57 पर आराध्या पेट्रोल पंप के सामने एक उजले रंग के टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी से 484.39 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

वही शाम के समय गस्ती के क्रम में NH 57 पर गढ़बनेली ओवरब्रिज के पास एक फोर्ड कंपनी की उजले रंग के चार चक्का वाहन से कुल 294 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है एवं दो(02)तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Baat Hindustan Ki Online News Portal