Breaking News

नशा के विरूद्ध पूर्णियाँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नशा के विरूद्ध पूर्णियाँ पुलिस का जारी है कार्रवाई।नशा के विरूद्ध पूर्णियाँ पुलिस का हमेशा शजग रहती है जगह-जगह छापेमारी कर रही है इसी क्रम में जिले के कसबा थानान्तर्गत बड़ी कार्रवाई की गई।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व तथा थाना अध्यक्ष कसबा एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से बड़ी छापेमारी की गई।

दिन मे गस्ती लगाने के दौरान NH 57 पर आराध्या पेट्रोल पंप के सामने एक उजले रंग के टाटा सूमो गोल्ड गाड़ी से 484.39 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।

 

वही  शाम के समय गस्ती के क्रम में NH 57 पर गढ़बनेली ओवरब्रिज के पास एक फोर्ड कंपनी की उजले रंग के चार चक्का वाहन से कुल 294 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है एवं दो(02)तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

About editor

Check Also

270 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

    पुर्णिया: डगरुआ थाना अंतर्गत एक चार चक्का वाहन से 18 पैकेट में कुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *