Breaking News

दक्षिण 24 परगना जिले में हिंसा में घायल टीएमसी कार्यकर्ता की मौत

Sonu jha

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती में पंचायत चुनाव के दिन हुई हिंसा में घायल एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता की गुरुवार रात मौत हो गई।

 

उसका नाम अजहर लश्कर है। आरोप है कि आठ जुलाई को ज्योतिषपुर ग्राम पंचायत के राधारानीपुर गांव में मतदान केंद्र के पास कथित तौर पर आरएसपी समर्थकों ने उसकी पिटाई की थी।

घायल अजहर लश्कर को पहले कैनिंग महाकुमा अस्पताल ले जाया गय, वहां उसकी शारीरिक हालत खराब होने पर डाक्टरों ने उसे कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया था। वहां इलाज चल रहा था।

 

फिर उसे घर लाया गया। शुक्रवार को फिर से बीमार पडऩे पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बासंती के तृणमूल विधायक श्यामल मंडल ने कहा कि अजहर पर पंचायत चुनाव के दिन हमला हुआ था। हमला आरएसपी के लोगों ने किया था।

वहीं बासंती के पूर्व आरएसपी विधायक और मंत्री सुभाष नस्कर ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी आरएसपी के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत नहीं है।

About editor

Check Also

छठ व जगद्धात्री पूजा में शांति बनाए रखने का निर्देश

      Sonu jha 10 दिनों के भीतर दूसरी बार हुई कैबिनेट की बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *