केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आम आदमी पार्टी पर किया पलटवार संजय सिंह पर की गई कार्यवाई पर कहा की दूध का दूध पानी का पानी होगा, दो लोग अभी जेल में है किसके कारण केजरीवाल कहते थे की हो सकता है मेरे आंदोलन से जो निकले और कुर्सी में जो पहुंचता है भ्रष्टाचारी हो जाता है वह खुद स्वीकार करते थे कितने करोड़ के परदे बनवाए वह स्वयं जानते हैं ,अगली बारी केजरीवाल के सवाल पर कहा की यह मेरा विषय नहीं है ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है कोई भ्रष्टाचार करेगा तो जाएगा,देवरिया हत्याकांड पर सपा के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा की सपा तो सवालों की पार्टी है सवाल तो करेंगे ही पहले कांग्रेस से मिलकर लड़े फिर बाद में बसपा से मिलकर लड़े यहां भी गठबंधन का प्रत्यासी था इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता,केंद्रीय मंत्री ने टीएमसी पर पलटवार करते हुए कहा की टीएमसी धरने वाली पार्टी है पश्चिम बंगाल की जनता सब जान चुकी है मिड डे मील में घोटाला शिक्षा में घोटाला कोई ऐसा क्षेत्र नहीं हैं जहां घोटाला नहीं हुआ हो।जिनकी सरकार झूठ से बनी हुई है जिन्होंने कहा था की हमारी सरकार आएगी तो कम्युनिस्टों के गुंडों को जेल में डालेंगे वह गुंडे जेल में नहीं गए ममता दीदी के साथ में खड़े हैं जैसे मायावती ने नारा दिया था चढ़ गुंडों के छाती पर मोहर लगाई हाथी पर लेकिन मायावती की सरकार आई तो क्या हुआ गुंडे चढ़ गए हाथी पे गोली मारे छाती पर वही स्थिति हो गई है ।
Check Also
प्रसिद्ध जादुगर के के लायल ने आजमगढ़ में दर्शकों का मन मोह लिया
आजमगढ़ करिया गोपालपुर में एक शादी कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध जादुगर के के लायल …
Baat Hindustan Ki Online News Portal