Breaking News

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आम आदमी पार्टी पर किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आम आदमी पार्टी पर किया पलटवार संजय सिंह पर की गई कार्यवाई पर कहा की दूध का दूध पानी का पानी होगा, दो लोग अभी जेल में है किसके कारण  केजरीवाल कहते थे की हो सकता है मेरे आंदोलन से जो निकले और कुर्सी में जो पहुंचता है भ्रष्टाचारी हो जाता है वह खुद स्वीकार करते थे कितने करोड़ के परदे बनवाए वह स्वयं जानते हैं ,अगली बारी केजरीवाल के सवाल पर कहा की यह मेरा विषय नहीं है ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है कोई भ्रष्टाचार करेगा तो जाएगा,देवरिया हत्याकांड पर सपा के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा की सपा तो सवालों की पार्टी है सवाल तो करेंगे ही पहले कांग्रेस से मिलकर लड़े फिर बाद में बसपा से मिलकर लड़े यहां भी गठबंधन का प्रत्यासी था इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता,केंद्रीय मंत्री ने टीएमसी पर पलटवार करते हुए कहा की टीएमसी धरने वाली पार्टी है पश्चिम बंगाल की जनता सब जान चुकी है मिड डे मील में घोटाला शिक्षा में घोटाला कोई ऐसा क्षेत्र नहीं हैं जहां घोटाला नहीं हुआ हो।जिनकी सरकार झूठ से बनी हुई है जिन्होंने कहा था की हमारी सरकार आएगी तो कम्युनिस्टों के गुंडों को जेल में डालेंगे वह गुंडे जेल में नहीं गए ममता दीदी के साथ में खड़े हैं जैसे मायावती ने नारा दिया था चढ़ गुंडों के छाती पर मोहर लगाई हाथी पर लेकिन मायावती की सरकार आई तो क्या हुआ गुंडे चढ़ गए हाथी पे गोली मारे छाती पर वही स्थिति हो गई है ।

About editor

Check Also

छठ को लेकर बंगाल में भी गजब का उत्साह, कोलकाता- हावड़ा में गंगा घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

  sonu jha हावड़ा : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बंगाल में भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *