
s k jha
राजभवन के सामने अभिषेक बनर्जी के धरने पर कटाक्ष करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी और अभिषेक पर बोला हमला कहा-“जैसी झाड़ी वैसी बांस”जिस तरह से ममता ने पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी के पांव पड़कर अपने अनशन का escape रूट खोजा था i

उसी तरह अभिषेक बनर्जी धरने को खत्म करने के लिए बंगाल के वर्तमान राज्यपाल के पांव पड़कर कर रहे है Escape रूट की तलाश , यदि टीएमसी धरना नहीं खत्म करती तो बीजेपी करेगी राजभवन अभियान , अभिषेक के धरने के बाद अब पुलिस प्रशासन को ग्रुप डी कर्मचारियों के संगठन को राजभवन के सामने धरना करने की देनी होगी अनुमति नहीं तो खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा।

Baat Hindustan Ki Online News Portal