
रिपोर्टर-प्रमोद कुमार साहू
उत्क्रमित विद्यालय गंगद्वार के छात्र छात्राओं ने विजयादशमी अवकाश के पहले शनिवार को विद्यालय परिसर में विजयादशमी का पर्व हर्ष और उल्लास से मनाया।इस दौरान बच्चों ने श्री राम दरबार की भव्य झांकी भी निकाली।

राम,सीता और हनुमान की झांकी की आरती छात्र छात्राओं ने उतारी तथा छात्र छात्राओं को तिलक भी लगाए गए। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चे राम-लक्ष्मण,हनुमान आदि की वेशभूषा में बड़े ही सुंदर लग रहे थे ।

बच्चों के द्वारा प्रस्तुत राम दरबार का दृश्य सजीव एवं बड़ा ही मनमोहक लग रहा था। इस अवसर पर विद्यालय के सभी सदन के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई । स्कूल कि छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन प्रमोद सर ने किया। राम दरबार की आकर्षक छबि ने सबों का मन मोह लिया! इस अवसर पर कामेश्वर प्रसाद सर, ईश्वर भगत सर, आरती मैडम , प्रमोद सर एवं अन्य सर ने बच्चों का होसला बर्धंन के साथ – साथ मार्ग दर्शन किये! छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
Baat Hindustan Ki Online News Portal