Breaking News

जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य:-जिलाधिकारी

 

आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा मनाने एवं इस अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

अगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हो इस के लिए सभी आवश्यक तैयारियों कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थाना अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी द्वारा किए गए पूर्व तैयारी की अनुमंडल वार गहन समीक्षा की गई।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की किसी भी परिस्थिति में जुलुस में डीजे का प्रयोग न हो इसको सुनिश्चित किया जाए। विभागीय निर्देश के आलोक में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में निकलने वाले विशर्जन जुलूस तथा संवेदनशील एवं धार्मिक स्थलों में रूफ टॉप डेप्लॉयमेंट हेतु स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

कतिपय असामाजिक,शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के द्वारा अफवाह फैला कर या छोटी-मोटी घटनाओं को हवा देकर संप्रदायिक सद्भावना को भड़काने का प्रयास किया जाता है जिसे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।
वैसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है।

 

 

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को धारा 107 एवं बांड डाउन में के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी पूजा पंडालों को शत प्रतिशत अनुज्ञप्ति देना सुनिश्चित किया जाए।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरा संबंधित धार्मिक स्थल के प्रबंधन समिती के द्वारा लगवाने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करने का दिया गया निर्देश।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोको टोको के तहत अनुमंडल पदाधिकारी को वाहनों की सघन जांच करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा शान्ति समिति की बैठक में तथा जुलूस आयोजनकर्ता को अनुज्ञप्ति की शर्ते पढ़ कर सुनाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को भौगोलिक स्थिति के अनुरूप क्विक रिस्पॉन्स टीम को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की क्यूआरटी में प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी जरूरी गियर में रहेंगे ।

 

 

 

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने तथा वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडालों तथा मंदिरों को जाने वाले सभी सड़को को मोटेबल करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया को दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी ।कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि मधुबनी से बनभाग चौक तक के सड़क को मोटरबुल कर दिया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को पानी की सुचारू आपूर्ति का निर्देश दिया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया की जहां भी जल को आपूर्ति में समस्या है उसका निराकरण कर अविलंब सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति चालू किया जाय ।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया को सभी पूजा पंडालों का भौतिक निरीक्षण कर शॉर्ट सर्किट, तथा खुले झूलते तारो की समस्या को दूर करवाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर लिया जाए।

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की सभी पूजा पंडालों का फायर ऑडिट करना सुनिश्चित किया जाए तथा इसके रोकथाम की उचित व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि सभी पंडालों का जांच कर सुदृढता प्रमाण पत्र देना है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को सभी पूजा पंडालों में आपात स्थिति हेतु एंबुलेंस का नंबर प्रदर्शित करवाने का निर्देश दिया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को भीड़ भाड़ वाले पूजा पंडालों तथा मंदिरों के पास एंबुलेंस तैयार रखने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा नगर निगम को जल जमाव वाले स्थलों से जल निकासी करने तथा उसे समतल करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को पंडालों तथा आस पास मे साफ सफाई करवाने एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को रावण दहन स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर आगमन तथा निकासी के रास्तों का अवलोकन करने का निर्देश दिया गया। रावण दहन स्थल पर रावण की ऊंचाई को सुरक्षा के आलोक में सीमित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के निर्देश दिया गया कि पूजा पूर्व तैयारियों में किसी प्रकार की चूक अस्वीकार्य है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विसर्जन वाले मार्गो का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित किया जाय तथा ड्रोन का उपयोग कर सर्वेक्षण किया जाय। विसर्जन के दौरान ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, कार्यपालक अभियंता विद्युत,ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया, पीएचईडी, भवन , निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी श्री नीरज नारायण पाण्डेय एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे

About editor

Check Also

बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगा राजद, कांग्रेस नौ सीटों पर आजमाएगी किस्मत कैचवर्ड- लोकसभा चुनाव

  राज्य ब्यूरो, पटना : राजद, कांग्रेस और वामदलों के सहयोग से बने महागठबंधन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *