Breaking News

रेलवे के वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डा बीएन झा को पितृशोक

 

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के केंद्रीय अस्पताल, गार्डेनरीच कोलकाता के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा निदेशक व वरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डा बीएन झा के पिता सर्व नारायण झा का शुक्रवार सुबह यहां इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले कई दिनों से वे रेलवे अस्पताल के आइसीयू में भर्ती थे। वह अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्रियों सहित नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शाम में कोलकाता के कालीघाट स्थित श्मसान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े पुत्र केएन झा ने उन्हें मुखाग्निी दी, जो बोकारो सेल में जीएम हैं। अंतिम यात्रा में तीनों पुत्रों व परिवार के अन्य सदस्यों सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार, रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों आदि शामिल हुए। मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के लहटा (मनीगाछी) गांव निवासी सर्व नारायण झा टाटा समूह की कंपनी टिस्को, जमशेदपुर से रिटायर्ड सुपरवाइजर थे, जहां उन्होंने 42 वर्षों की सेवा दी थी। उनके तीनों पुत्र से लेकर पोते- नाती सभी विभिन्न सेवाओं में महत्वपूर्ण पदों पर हैं। मझले बेटे यूएन झा भी टाटा पावर, प्रयागराज के हेड हैं। परिवार में चार-चार डाक्टर ही हैं। कनिष्ठ पुत्र डा बीएन झा, उनकी पत्नी डा मीनू झा के अलावा उनके पुत्र डा आयुष झा और पुत्री डा आस्था झा भी हाल में चिकित्सक बने हैं। सर्व नारायण झा के निधन से स्वजनों में शोक की लहर है।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *