Sourav jha
पूर्णियाॅ : मिर्चाईबारी भीतता टोला पोखर के पास अज्ञात तीन व्यक्ति के द्वारा हथियार के बल पर ऋण से वसूला गया रूपया एवं मोबाइल, ब्लूटूथ आदि लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅ के द्वारा उक्त लूट कांड के सफल उदभेदन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा लूटे गये समान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी श्री हुलास कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया,

जिसके सदस्य थानाध्यक्ष जानकीनगर पु0अ0नि0 महेश प्रसाद यादव एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।
उपरोक्त छापामारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराध कर्मी को लूटी गयी सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। जीसका नाम नीतीश कुमार पिता-शम्भू यादव साकिन- वैशाठ वार्ड न0 9 थाना-कुमारखण्ड जिला मधेपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal