मधुबनी: पूजित अक्षत पहुंचने के बाद आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से विश्व हिंदू परिषद , आरएसएस , बीजेपी , एबीवीपी सहित विभिन्न अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता शहर के गोकुलवाली मंदिर पहुंचे यहां से 51 कलश लेकर नगर भ्रमण कर अपने अपने क्षेत्रों में लेकर अपने क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर गए ये लोग सभी घरों तक निमंत्रण पत्र अक्षत के साथ सौंपेंगे । नगर भ्रमण में ढोल बाजे के साथ जिले भर के राम भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । इस दौरान शोभा यात्रा गुजरने वाला मार्ग राम भक्तों के जय बजरंगी जय श्रीराम व बंदे मातरम जय श्री राम ,अखंड भारत ,बंदे मातरम ,भारत माता के जयकारों से गुंजाएमान रहा ।
शोभा यात्रा में काफ़ी संख्या में साधु ,संत , महंथ,महिला ,पुरुष ,युवक , श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । वहीं शोभा यात्रा में शामिल बिस्फी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि राम के अस्तित्व को चुनौती देने वाले के कुल में रोने वाला नही रहेगा और कहा कि नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी अब प्रासंगिक हो गए हैं साथ ही कहा की अक्षत घर घर पहुंचाएंगे लोगों को निमंत्रण देंगे । जो अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बना है । जिसके लिए हमारे पूर्वज ,कई पीढ़ी तरस गई जिसके बाद मंदिर बनी है और 22 जनवरी को यह शुभ दिन पड़ा है ।
अयोध्या चले भगवान प्रभु श्रीराम की आराधना करें । शोभा यात्रा मेंआरएस पांडे ,साकेत महासेठ , संजय पांडे,अमरनाथ प्रसाद ,महेश प्रसाद ,भोलानाथ प्रसाद ,गणेश प्रसाद ,आदित्य सिंह ,पंकज मेहता ,कुंदन सिंह , अनिता झा ,रीना सर्राफ,उमा सिंह ,निधि सिंह,पिंकी भारद्वाज ,महेश सिंह ,राजू कुमार श्रीवास्तव ,अरविंद कुमार ,नवल झा ,अजय प्रसाद ,अमर नाथ प्रसाद ,संजय प्रसाद ,मनीष झा ,सचिन कुमार झा ,मनोज कुमार मुन्ना ,अशोक कुशवाहा सहित सैकड़ों राम भक्तो शामिल रहें ।