Breaking News

पुराने पेंशन स्कीम को लागू करने की माँग को लेकर ईआरएमसी का धरना प्रदर्शन

हावड़ा से सौरभ झा की रिपोर्ट

हावड़ा : रेलवे के पुराने पेंशन स्कीम, रेलवे के निजीकरण का विरोध, रिक्त स्थानों में भर्ती सहित कई अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को हावड़ा डीआएम कार्यालय के सामने पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से धरना -प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के महासचिव सपन दत्ता ने कहा कि रेलवे का निजीकरण करने से देश में बेरोजगारी बढ़ जाएगी। केंद्र सरकार धीरे -धीरे देश की सम्पति को बेच रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे की आधी सम्पति बेच दिया गया है। जीवन बीमा को धीरे -धीरे बेचा जा रहा है। उन्होंने रेलवे के पुराने पेंशन स्कीम को पुनः लागू करने की मांग की। वहीं ब्रांच अध्यक्ष मलय कुमार पॉल ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज रेलवे के खाली पड़े स्थानों में भर्तियां नहीं हो रही है। उन्होंने खाली पड़े स्थानों की अविलम्ब भर्ती की मांग की।

इस धरना -प्रदर्शन में हावड़ा डिवीज़न के बंडेल, बर्दवान, अजीमगंज, कटवा सहित ईआरएमएस के अन्य शाखाओं से लगभग 400 सदस्यों ने भाग लिया था। इस मौके पर संयुक्त महासचिव विंध्याचल तिवारी, सहायक सचिव पुलक राय, संगठन सचिव संतोष कुमार भारती, शाखा -2 के सचिव कपिल मुनि पांडेय, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शाखा -2 राजीव गांगुली मुख्य तौर पर उपस्थित थे।

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *