Breaking News

बालीटिकुरी सजीव संघ के पंडाल में दिखेगी पूरे बंगाल की प्रसिद्ध लोक कला की झलक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया उद्घाटन

हावड़ा : हावड़ा के प्रमुख दुर्गा पूजा आयोजकों में शामिल बालीटिकुरी सजीव संघ ने इस साल शहरी भागदौड़ से अलग हटकर ग्रामीण बांग्ला परिवेश को अपने पूजा पंडाल में जीवंत किया है। ग्रामीण परिवेश और राज्य के विभिन्न जिलों की जो प्रसिद्ध लोक कला व हस्तशिल्प है उसे पंडाल में अद्भुत तरीके से दर्शाया गया है। यह थीम इस बार हर किसी का यहां ध्यान खींच रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार शाम वर्चुअल माध्यम से इस पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।बालीटिकुरी सजीव संघ के पूजा आयोजन का इस बार 68वां वर्ष है। प्रति वर्ष अलग-अलग थीम व अनोखे डिजाइनों पर तैयार किए जाने वाले यहां के पंडाल लोगों को आकर्षित करते रहे हैं।सजीव संघ के सचिव मनोज मंडल ने बताया कि बर्द्धमान, पुरुलिया, बांकुड़ा, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, उत्तर 24 परगना, हावड़ा व अन्य जिलों की जो- जो चीजें प्रसिद्ध है, उसे इस बार पंडाल में दर्शाया गया है। जैसे पुरुलिया का छऊ नृत्य, बांकुड़ा का माटी पुतला, बर्द्धमान का हाथ से बना पंखा आदि जो भी प्रसिद्ध लोक कला व हस्तशिल्प हैं उसे पंडाल में उतारा गया है। यानी पूरे बंगाल की सभी प्रसिद्ध प्रमुख कला व हस्तशिल्प की झलक आप इस पंडाल में देख पाएंगे। मंडल ने बताया कि 20 से ज्यादा कलाकारों ने दिन- रात की कड़ी मेहनत के बाद करीब एक महीने से ज्यादा समय में यह पंडाल तैयार किया है।लोग इस पूजा पंडाल की सजावट की काफी तारीफ कर रहे हैं। इधर, इस पंडाल के उद्घाटन के मौके पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में हावड़ा नगर निगम के प्रशासक डा. सुजय चक्रवर्ती, हावड़ा सिटी पुलिस के सेंट्रल जोन के उपायुक्त (डीसी) के कन्नन, दासनगर थाने के आइसी अरूप राय चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं, आयोजन को सफल बनाने में क्लब के प्रेसिडेंट आशीष कुमार दे, सचिव मनोज मंडल, आनंद दास, वरुण मंडल, संदीप राय समेत सभी सदस्य सक्रिय हैं। बता दें कि इस पूजा कमेटी को पिछले कुछ वर्षों के दौरान पूरे हावड़ा में उत्कृष्ट पंडाल के लिए अब तक दर्जनों पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

About editor

Check Also

मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी

मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ  लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया।  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *