Breaking News

पानीपत में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के बाद छिपने आ रहा शख्स हावड़ा से गिरफ्तार

हावड़ा, संवाददाता : हरियाणा के पानीपत में काली पूजा के दिन एक सात वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के बाद छिपने के लिए यहां आ रहे शख्स को गुरुवार को हावड़ा जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि आरोपित शिवकुमार कालका मेल से यहां आ रहा था। इसके बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

बताया गया कि इस बारे में पानीपत पुलिस के अधिकारियों ने हावड़ा जीआरपी के अधिकारी से संपर्क किया था। इसके बाद हावड़ा जीआरपी के अधिकारियों ने बिना समय गवाएं तत्काल कार्रवाई करते हुए कालका मेल के बर्धमान स्टेशन पर पहुंचने के बाद से ही उसमें सर्च आपरेशन शुरू किया। काफी तलाशी के बाद कालका मेल की एक बोगी से  शिव कुमार को अधिकारियों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे अपने साथ हावड़ा लाया गया। जीआरपी द्वारा इसकी सूचना दिए जाने के बाद पानीपत पुलिस की टीम भी हवाई मार्ग से यहां पहुंच गई। इसके बाद जीआरपी ने आरोपित को पानीपत से आए अधिकारियों के हवाले कर दिया। वहीं, गुरुवार देर शाम ही आरोपित को लेकर पानीपत से आई टीम हवाई जहाज के द्वारा उसे दिल्ली लेकर रवाना हो गई। वहां से उसे पानीपत ले जाकर पूछताछ की जाएगी। दूसरी ओर, बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थाना क्षेत्र में कांकीनाड़ा स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर हुए बम विस्फोट में सात साल के एक बच्चे की मौत एवं दो अन्य के घायल होने की घटना में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इलाके में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार तलाशी अभियान चला रही है।  हालांकि इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह भाटपाड़ा इलाके में काकीनाड़ा और जगदल स्टेशन के बीच रेल गेट के पास ट्रैक पर अचानक हुए विस्फोट में निखिल पासवान (7) की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, निखिल अपने दो दोस्तों के साथ वहां पड़े मिले एक पैकेट को गेंद समझकर उसे उठाकर खेल रहा था, तभी उसमें अचानक विस्फोट हो गया।

About editor

Check Also

मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी

मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ  लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया।  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *