हुगली में एक सभा से शुभेंदु अधिकारी ने फिर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को चोर संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल को चोरों के चुंगल से बचाने के लिए बीजेपी के नेतृत्व में डबल इंजन के सरकार की जरूरत है, यहां अब बूढ़ी मां चॉकलेट पटाखे के बदले जगह-जगह हो रहा है पीसी मां बम विस्फोट, गाय तस्करी मामले में अभिषेक ने करोड़ों अरबों रुपए की काली कमाई की है , चूचूड़ा के टीएमसी विधायक को ललकारते हुए कहा हिम्मत है तो उनका पाव तोड़ कर दिखाएं। रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के लिए तृणमूल के कट्टरपंथी मुस्लिम नेताओं को जिम्मेदार ठहराया ।कोयला, बालू और गाय तस्करी से लेकर शिक्षक ,सरकारी नौकरी कर्मचारी भर्ती घोटाले से बंगाल जर्जर हो चुका है. सीपीएम और तृणमूल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। तृणमूल ने दुकान खोल कर बेचा है सरकारी नौकरी तो सीपीएम में सरकारी नौकरियों में किया था स्वजनपोषण।
Tags Subendu adhikari
Check Also
मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत
मुर्शिदाबाद में SIR की घबराहट में एक BLO की मौत हो गई। मरने वाले वर्कर …
Baat Hindustan Ki Online News Portal