Breaking News

हावड़ा के जगाचा इलाके से मानव खोपड़ी बरामद इलाके में फैली सनसनी।

हावड़ा के जगाचा थाना अंतर्गत जीआईपी कॉलोनी प्रेस क्वार्टर स्थित निर्जन जगह से मानव का खोपड़ी बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह 8:30 से 9:00 बजे के आसपास स्थानीय लोगों की नजर इस मानव खोपड़ी पर पड़ी जिस पर सिंदूर लगा हुआ था। यह किसी तांत्रिक के द्वारा व्यवहार किया हुआ मानव खोपड़ी है या अन्य किसी घटना से संबंधित इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। मानव खोपड़ी बरामद होने से इलाके में सनसनी फैली और लोगों ने जगह छह थाना पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच खोपड़ी बरामद कर अपने साथ ले गई है वह पूरे घटना की जांच की जा रही है।
 सोमूजीत दास नामक एक युवक ने बताया कि सुबह जब वह मैदान की ओर आया तो उसे यह कंकाल नजर आने के बाद लोगों को खबर दी उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस घटनास्थल पढ़ाकर कंकाल को अपने साथ ले गई है इससे पहले इस इलाके में ऐसा नहीं देखा गया।
वह इलाके के वयस्क बापी नामक व्यक्ति ने बताया कि एक युवक के कहने पर हम लोग यहां आए और देखें कि मानव कंकाल है जिसमें सिंदूर लगा हुआ है हो सकता है तांत्रिक कार्यों को यहां पर किया गया हो जानकारी मिलने के बाद पुलिस आकर अपने साथ कंकाल खोले गए।

About editor

Check Also

मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी

मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ  लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया।  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *