Breaking News

लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए 25 जून तक भाकपा-माले का राज्यव्यापी अभियान

 

 

जाहिद अनवर राजु

 

*दरभंगा*–मिर्जापुर  स्थित महानगर कार्यालय में भाकपा-माले महानगर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अद्यक्षता महानगर के नेता विनोद भारती ने किया। बैठक में पिछले कार्यो की समीक्षा, वाम लोकतांत्रिक पदयात्रा की समीक्षा की गई तथा बैठक से महानगर में संविधान व लोकतंत्र की रक्षा हेतु केंद्र की सत्ता से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए एक महीने का राज्यव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान 25 मई से 25 जून तक चलाने का निर्णय लिया गया। एक महीने का यह राज्यव्यापी अभियान तीन नारों पर केंद्रित होगा–1. उन्माद-उत्पात की ताक़तों को शिकस्त दो, हक़ और इंसाफ के लिए एकजुट हो! 2.लूट-दमन और नफ़रत का राज मिटाओ, संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ! 3.डॉ.अंबेडकर और संविधान का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान! बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा कि आज भाजपा खुलेआम संविधान को रौंद रही है। दिल्ली में महिला पहलवानों की आन्दोलन लगातार तेज हो रहा है। एक तरफ भाजपा की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की नारा देती है और दूसरी तरफ दिल्ली के सड़को पर महिला पहलवानों के समर्थन में कर रहे छात्राओ को पुलिस से रौंदवा रही है। उन्होंने कहा कि संसद के नए भवन का प्रधानमंत्री द्वारा किया गया उद्घाटन देश की संसदीय प्रणाली के विध्वंस का एक और संकेत है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस काले कारनामा को शहर के अंदर पोल खोला जाएगा। महानगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि एक महीने के राज्यव्यापी अभियान के पहले पखवाड़े में ग्रामीण बैठकें आयोजित की जाएंगी और फिर दूसरे पखवाड़े में पदयात्राओं व नुक्कड़ सभाओं के जरिए महानगर में भाजपाइयों की साजिश को बेनकाब किया जाएगा। वही नगर निगम प्रशासन से शहर में जल की हो रही लगातार समस्या को हल करने की मांग की। वही भूषण मंडल ने कहा कि अभियान के दौरान सांप्रदायिक उन्माद-उत्पात व डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों को निशाना बनाने से लेकर शिक्षा- रोज़गार, आवास, स्वास्थ्य, शहर में जल जमाव की समस्या, भीषण गर्मी में पानी की समस्या, पोखरा को भरने की समस्याओं को चिन्हित कर आंदोलन तेज किया जयेगा। इस अवसर पर साधना शर्मा, रंजन प्रसाद सिंह, विजय महासेठ, संतोष यादव, दिनेश मंडल, कामेश्वर पासवान, दिनेश मंडल, सोनू यादव, मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद खुर्शीद, धनराज साह, प्रिंस राज सहित कई लोग शामिल थे।

 

About editor

Check Also

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *