Breaking News

गया स्टेशन पर सियालदह-बीकानेर एसी दुरंतो एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव

S K JHA

 

कोलकाता: रेलवे ने अस्थायी आधार पर 20.07.2023 से 11.08.2023 तक सियालदह और बीकानेर से छूटने वाली 12259/12260 सियालदह-बीकानेर-सियालदह एसी दुरंतो एक्सप्रेस को गया स्टेशन पर (सप्ताह में 4 दिन) अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

12259 सियालदह-बीकानेर एसी दुरंतो एक्सप्रेस और 12260 बीकानेर-सियालदह एसी दुरंतो एक्सप्रेस 23:10 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। एवं 06:47 बजे। क्रमश। ट्रेन गया स्टेशन पर दोनों दिशाओं में दो (2) मिनट के लिए रुकेगी।

About editor

Check Also

राज्य में परिवहन दफ्तर की ओर से टू-व्हीलर को कमर्शियल नंबर प्लेट जारी किए गए।

धर्मवीर कुमार सिंह   कोलकाता : लोगों की बढ़ती मांग के कारण ओला उबर कंपनियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *