Breaking News

54वें गारमेंट बायर्स एंड सेलर्स मीट और बी2बी एक्सपो में देशभर से पंजीकृत 2000 से अधिक आनेवाले व्यवसायियों के साथ 700 करोड़ का हुआ व्यापारिक लेनदेन

कोलकाता :पश्चिम बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन की ओर से विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में 20,21 और 22 जलाई को आयोजित तीन दिवसीय 54वें गारमेंट बायर्स एंड सेलर्स मीट में देश-विदेश के 700 से अधिक स्थानीय और राष्ट्रीय ब्रांडों ने भाग लिया। यह प्रदर्शनी इस क्षेत्र की सबसे पुरानी प्रदर्शनी है। इस मीट में देश-विदेश से आये 2000 से अधिक आगंतुकों ने लगभग 700 करोड़ रुपये का व्यापारिक लेनदेन किया। यहां देश-विदेश से आये व्यवसायियों एवं अतिथियों ने यहां के सजावट, माहौल और एसोसिएशन द्वारा किए गए आतिथ्य सत्कार की जमकर सराहना की।

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरि किशन राठी ने कहा, इस उद्योग में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर लगभग 50 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े हुए है। इस मीट ने बंगाल में रेडीमेड गारमेंट उद्योग को बढ़ावा देने में खुद को हर बार साबित किया है। हम रेडीमेड गारमेंट के व्यापार और विपणन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हैं। श्री राठी ने कार्यकारी समिति, प्रायोजकों और प्रतिभागियों की टीम के प्रति अपना आभार और सराहना व्यक्त की, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने प्रगति मैदान थाना और डब्ल्यूबीआईडीसी को भी उनके समर्थन और सहयोग के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

वेस्ट बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन में उपस्थित अन्य प्रमुख समिति के सदस्यों में: श्री विजय करीवाला (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री प्रदीप मुरारका (उपाध्यक्ष), श्री देवेन्द्र बैद (माननीय. सचिव) श्री कन्हैयालाल लाखोटिया (कोषाध्यक्ष), श्री प्रेम कुमार सिंहल (संयुक्त. कोषाध्यक्ष) के अलावा श्री अमरचंद जैन, श्री तरूण कुमार झाझरिया, श्री आशीष झंवर, श्री मनीष राठी, श्री कमलेश केडिया, श्री मनीष अग्रवाल, श्री किशोर कुमार गुलगुलिया, श्री विक्रम सिंह बैद, श्री सौरव चांडक, श्री विजय अग्रवाल, श्री मनीष जैन, श्री साकेत कुमार खंडेलवाल, श्री अजय सुल्तानिया, श्री राजीव केडिया, श्री संदीप राजा, श्री बृज मोहन मूंधड़ा, श्री भुवन अरोड़ा, श्री मोहित दुगड़- साथ कार्यकारी समिति के सदस्य, श्री हरि प्रसाद शर्मा के साथ पूर्व अध्यक्ष श्री चांद मल लढ़ा मौजूद थे।

 

 

About editor

Check Also

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की प्रतिष्ठा से जुड़े खास बातें

  संघमित्रा सक्सेना नॉर्थ 24 परगना: बैरकपुर कमिश्नरेट ऑफ पुलिस की तरफ से बीकेपिसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *