Breaking News

डीआरआइ ने जब्त की 30 करोड़ रुपये मूल्य की 34 कीमती घडिय़ा

SONU JHA

कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने मुंबई के एक कारोबारी के पास से विभिन्न विदेशी ब्रांडों की 34 बेशकीमती घडिय़ां जब्त की है। डीआरआइ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त घडिय़ों की कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक है। सूत्रों ने बताया कि इनमें डीआरआइ की टीम ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीते 14 जुलाई को कोलकाता एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आए उक्त कारोबारी की तलाशी में उनके पास से एक कीमती घड़ी जब्त की। बिना वैध दस्तावेज के वे इस घड़ी को ला रहे थे।

इसके बाद मुंबई यूनिट की मदद से कारोबारी के मुंबई स्थित घर में बाद में तलाशी में डीआरआइ ने 33 विदेशी घडिय़ां बरामद की। बताया गया कि जब्त घडिय़ों में ग्रेबेल फोर्से, पर्नेल, लुईस विटान, रोलेक्स, एमबी एंड एफ, मैड, आडेमर्स पिगुएट, रिचर्ड मिल आदि जैसे विभिन्न प्रीमियम ब्रांडों की है। इनमें प्रत्येक घड़ी की कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास है। जांच में पता चला है कि आरोपित कारोबारी घड़ी का बहुत शौकीन है और वह विदेशी से तस्करी कर अवैध तरीके से इसे लाता था। डीआरआइ पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

About editor

Check Also

बंगाल के विभिन्न हिस्सों में वीबीएसवाई कार्यक्रमों में कृषि विशेषज्ञों को सुनने के साथ-साथ उज्ज्वला योजना के लिए आधार प्रमाणीकरण के लिए महिला लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी

कोलकाता, 21 नवंबर, पीआईबी : केंद्र महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बहुत सक्रिय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *