Breaking News

बेलूड़ में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच इलाका दखल को लेकर बवाल

S k jha

हावड़ा. बाली विधानसभा अंतर्गत बेलूड़ में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच इलाका दखल और रंगदारी वसूलने को लेकर जमकर बवाल मचा. दोनों गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण हो गयी. हालात बेकाबू होते देखकर दुकानदारों को दुकानें बंद करनी पड़ी. इसके बाद दोनों पक्षों ने बेलूड़ के अलग-अलग जगहों पर पथावरोध शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची. हालात को नियंत्रित करने के लिए रैफ और काम्बैट फोर्स का मौके पर उतारना पड़ा. पथावरोध होने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. करीब एक घंटे बाद अवरोध खत्म हुआ और इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हुई. बताया जा रहा है कि यह गुटबाजी बेलूड़ अंचल के तृणमूल कांग्रेस के दो नेता मानिक घोष और विश्वजीत मंडल के बीच की है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.क्या है मामला-

जानकारी के अनुसार, मानिक घोष बाली नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 का अध्यक्ष है, जबकि विश्वजीत मंडल बाली अंबिका जूट मिल में आइएनटीटीयूसी का सचिव है. दोनों के बीच इलाका दखल करने को लेकर काफी दिनों से तनातनी चल रही है. विश्वजीत मंडल ने बताया कि शुक्रवार रात को मानिक घोष अपने कई साथियों को लेकर जूट मिल इलाके में पहुंचा था और धमकी दी थी. इस घटना के विरोध में शनिवार सुबह स्थानीय लोग एकजुट हुए और रामधन घोष लेन स्थित मानिक के घर पर हमला बोल दिया. वही, वार्ड अध्यक्ष मानिक घोष का कहना है कि वह अपनी खुद की जमीन पर बिल्डिंग बना रहा है. बावजूद इसके विश्वजीत मंडल उससे रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर गत रात उसके घर पर हमला कर दिया गया. इस हमले में उसके घर के चार सदस्य घायल हुए हैं. इसी घटना के विरोध में उनलोगों ने बेलूड़ लाला बाबू शायर रोड पर पथावरोध किया था. बहरहाल दोनों तरफ से मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

About editor

Check Also

आज छोटी दिवाली मनाई गई आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान

    कल अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *