Breaking News

बाइपास सर्जरी के बिना ही डॉक्टरों ने बचायी युवती की जान

B JHA

हावड़ा: बाइपास सर्जरी के बिना ही डॉक्टरों ने बचायी युवती की जान सांस लेने में थी तकलीफ, एएसडी डिवाइस लगाकर किया गया ऑपरेशनहावड़ा.

बिना बाइपास सर्जरी के ही श्री जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने एक युवती का आपरेशन कर डाला. मरीज अभी स्वस्थ है.

शुक्रवार उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. मरीज का नाम संगीता साव (20) है. जानकारी के अनुसार, बचपन से ही उसे तेज चलने और साइकिल चलाने पर सांस लेने में तकलीफ होती थी.

कई डॉक्टरों से दिखाने के बाद उसे लाभ नहीं हुआ. आखिरकार उसने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ कृष्णेन्दु बेरा से संपर्क साधा. कई जांच कराने के बाद डॉ बेरा को कुछ असमानता मिली.

 

उन्होंने मरीज का इकोकार्डियोग्राफी कराया. इकोकार्डियोग्राफी रिपोर्ट में आट्रीयल सेप्टल डिफेक्ट सामने आया.

इसके बाद डॉ बेरा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम बनायी गयी और बिना बाइपास सर्जरी किये 40 एमएम एएसडी डिवाइस लगाकर सफल ऑपरेशन किया. डॉ बेरा ने बताया कि ऑपरेशन बहुत आसान नहीं था.

ऐसी स्थिति में बाइपास सर्जरी ही एकमात्र उपाय रहता है, लेकिन यहां एएसडी डिवाइस लगाकर ऑपरेशन कर दिया गया. इस ऑपरेशन को सफल बनाने में कैथ-लैब की डॉक्टरों की टीम एवम टेक्निकल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा.

About editor

Check Also

बांसतला श्मशान घाट पर बदमाशों ने यहां के एक मंदिर के महिला सेवक को बेरहमी से पीटi

हावड़ा. हावड़ा थाना अंतर्गत बांसतला श्मशान घाट पर बदमाशों ने यहां के एक मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *