Breaking News

13 सितंबर को आइएनडीआइए समन्वय समिति की पहली बैठक के दिन अभिषेक बनर्जी को ईडी ने किया तलब

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी को 13 सितंबर को तलब किया है।

 

बता दें कि इसी दिन विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की समन्वय समिति की पहली बैठक दिल्ली में है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक ने रविवार शाम को इंटरनेट मीडिया पर दी।

 

अभिषेक बनर्जी आइएनडीआइए की समन्वय समिति में हैं।

 

रविवार शाम को एक्स हैंडल पर तृणमूल सांसद ने लिखा कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है।

मैं उस समिति का सदस्य हूं। लेकिन, ईडी ने उसी दिन पेश होने का नोटिस भेज दिया है।

 

उन्होंने अपनी उपस्थिति की घोषणा करते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि वह 56 इंच के सीने की बेचैनी और डरपोकपन से हैरान हैं।

About editor

Check Also

महानगर के मंदिर में भव्य रूप से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन

  कोलकाता के 17, ताराचंद्र दत्त स्ट्रीट स्थित गुजरात भवन के सामने स्थित मंदिर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *