Breaking News

चोरी हुए पीतल की पूजा की बरतन बरामद

संघमित्रा सक्सेना

नॉर्थ 24 परगना: शुक्रवार सुबह बेलघरिया थाना के पुलिस ने डी.पी. नगर स्थित मंदिर से चोरी हुए समान बरामद की। बता दे कि बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की अंतर्गत बेलघारिया थाना में डी.पी. नगर के एक मंदिर से महंगी पीतल की वरतन चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके आधार पर पुलिस जांच शुरू की।

 

दरहसल डी पी नगर की निवासी सुमंत्रा सेनगुप्ता की घर पर ही मंदिर हैं। इस मंदिर पूजन के लिए पीतल की महंगी बरतन थी। जो अचानक मंदिर गायब था। सुमंत्रा सेनगुप्ता की शिकायत के आधार पर एएसआई सौमेन नंदी अपराधियों को धरदबोचा। एएसआई नंदी ने बेलघरिया कुमार पट्टी जो टीटागढ़ पीएस की अंतर्गत है वहां रेड कर चोरी हुए पूजा की बरतन बरामद किया।

यू/एस 379 आई पी सी की तहत रमजान सेख, साजो बीवी, रेहाना बीवी की खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ। सभी अभियुक्त पुलिस कस्टडी में हैं।

 

About editor

Check Also

राज्य में परिवहन दफ्तर की ओर से टू-व्हीलर को कमर्शियल नंबर प्लेट जारी किए गए।

धर्मवीर कुमार सिंह   कोलकाता : लोगों की बढ़ती मांग के कारण ओला उबर कंपनियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *