जाहिद अनवर राजु
*दरभंगा*–कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी को एक बार पुन: जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर ज़िले के कांग्रेसियों मे खुशी की लहर दौड़ गई है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट सह ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता मो असलम ने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी के शीर्ष नेताओं के प्रति साधुवाद एवं आभार जताया है। मो.असलम ने कहा कि श्री चौधरी के नेतृत्व मे चल रही ज़िला कांग्रेस पार्टी काफ़ी मज़बूती से काम कर रही थी और अब एक बार पुन कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व मे नए जोश व उत्साह के साथ काम करेंगे। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों मे डॉ नागेश्वर पंजियार, अधिवक्ता अंबर ईमाम हाशमी, पुर्व मेयर अजय कुमार जालान, जीवन झा, अखिलेश कुमार चौधरी, रामपुकार चौधरी, रेयाज अली खां, परमानंद झा, प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमती प्रतिभा सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम झा, मनोज झा, दयानंद पासवान, कमलाकांत चौधरी बाबा, मो. चांद, मो.लूतफुर रहमान, उदितनारायन चौधरी, विजयकांत झा बुलेट, शंभू झा, संतोष श्रीवास्तव, नसीम हैदर, सैय्यद तनवीर अनवर, मो अंसार हसन, शुशील कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, मो सरफराज अनवर, अकबर खान, प्रो. मिथिलेश राय, बसंत झा, खुदादाद अब्दुल अली आदि नेताओं ने बधाई दिया है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal