संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: शाहिद दिवस की विशाल आयोजन सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने किया है। हर साल की तरह इस साल भी करोड़ो टी एम सी समर्थक विक्टोरिया हाउस में पोहूच रही है। बता दे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आवास के सामने लाखों भक्तों की भीड़ हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम की गई है। बैरिकेड के जरिए भीर को नियंत्रण करने की कोशिश में जुटी है कोलकाता ट्रैफिक पुलिस। कोई भी विपरीत परिस्थिति को संभालने के लिए तत्पर है कोलकाता पुलिस।बता दे कि हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुई है। इस दौरान कई हिंसा की घटना सामने आई है। सेट और महामान्य कोलकाता हाईकोर्ट की बीच की टशन सबको पता है। जहां राजनैतिक बदले की हिंसा की बात सबको दहला दिया। और यहीं कारण है कि सी एम की निवास स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal