Govind kumar
अंधराठाढी: बिहार सरकार के खिलाफ पुरे बिहार के 8400 मुखिया 16 अगस्त से 31 अगस्त तक हड़ताल पर है ।कारण मुखिया के अधिकारों में हो रहे कटौती,
आम सभा को अनदेखा करना,पंचायत के हर विकास कार्य में अपना दखल देना है, साथ ही पंचायत में क्या जरूरी है ये पंचायत के प्रतिनिधी ही जानते है,
पर सरकार उस कार्य को छोड़ अपने अनुसार अपना ड्रीम प्रोजेक्ट करवाने के लिए मजबूत कर रही है ,
पंचायत में आवंटन नहीं दिया जा रहा है जिससे आम जनों को समस्या का निदान नहीं कर पा रहे है ।
जिससे मुखिया सब पर पंचायत के हर आम जनता नाराज हो रहे है , मुखिया अपने अधिकार के लिए मजबुती से लड़ई लड़ रहे है ताकि आम जनता की हर समस्या का निदान हो सके।
साथ ही जनता जितनी उम्मीद से मुखियि चुने है उन सभी का समस्या का निदान हो सके !