सौरभ झा की रिपोर्ट
2 मई बीजेपी आई और दीदी गई शिवराज सिंह चौहान
तृणमूल को कटाक्ष करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा सयानी बिल्ली खंबा नोचे।
लोग तृणमूल के कट मनी तोला बाजी भ्रष्टाचार सहित कई सारेमामले को लेकर त्रस्त है इसलिए बंगाल में परिवर्तन जरूरी है
आज बीजेपी की ओर से हावड़ा के जगतबल्लवपुर से दानाशेख लेन तक परिवर्तन यात्रा निकाली गई जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैशाली डालमिया सुरजीत शाह ओम प्रकाश सिंह आदि लोग शामिल हुए।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस बाम और इंडियन सेकुलर फ्रंट के द्वारा बुलाए गए ब्रिगेड समावेश का कोई असर नहीं पड़ेगा अब अगर असर पड़ेगा तो वह केवल बीजेपी का ही पड़ेगा जनता पहले ही इन सब को नकार चुकी है तृणमूल की त्रासदी से बंगाल की जनता त्रस्त है तोला बाजी कट मनी आदि जैसे अन्याय से बंगाल की जनता परेशान है तृणमूल से उनका मोहभंग हो चुका हैबंगाल में 200 से ज्यादा सीटें बीजेपी प्राप्त करेगी ऐसा दावा किया उन्होंने उनका कहना है कि 2019 लोकसभा चुनाव में जो बीजेपी का जन समर्थन था उससे कई गुना ज्यादा जनसमर्थन 2021 में बीजेपी के प्रति लोगों का देखा गया है इसलिए हम बंगाल में सरकार बनाएंगे,नहीं उन्होंने कहा कि सयानी बिल्ली खंबा नोचे घबराहट और बौखलाहट में परेशान होकर बीजेपी के कार्यक्रम पर हमला करवा रही हैं आम जनता चुनाव में वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी,गठबंधन का कोई प्रभाव बंगाल चुनाव पर नहीं पड़ेगा अगर प्रभाव पड़ेगा तो सिर्फ एक नरेंद्र मोदी का ही प्रभाव पड़ेगा, यह तो हिंसा की खेला करवा ही रहे 2 मई को दीदी गई बीजेपी आई।