असम
असम के कार्बी आंगलोंग में भारी हिंसा ,पुलिस फायरिंग में 3 प्रदर्शनकारी घायल”वीजीआर पीजीआर भूमि से बेदखली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को असम पुलिस द्वारा उठाए जाने के बाद हिंसा भड़क गई।भीड़ ने CEM तुलीराम रोंगहांग का घर भी जला दिया प्रदर्शनकारियों नेपूरा जिले में 163 धारा जारी। अभी अभी खबर के मुताबिक जगह जगह पर प्रदर्शनकारियों ने घर फुक दे रहे है । घटना के बाद से ही असम पुलिस के डीजीपी हरमीत सिंह समेत आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला हुआ है।पूरे जिले भर भर में विद्युत सेवा भी बंद कर दिया है। अभी अभी असम के मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से शांति का मांग भी किया है। असम सरकार के कैबिनेट मंत्री घटना स्थल के रवाना होने की भी खबर आ रही हैIअसम के कई मूल निवासी ग्राम चरागाह रिजर्व (VGR) वेबसायिक चरागाह रिजर्व PGR भूमि पर अतिक्रमण हटाने का मांग कर रहे हैं।
Baat Hindustan Ki Online News Portal