HOWRAH
WEST BENGAL
RATUL GHOSH
ठंड दस्तक दे दी है और ठंड के कारण लोग काफी परेशान देख रहे हैं खासकर वे लोग जिन्हें रहने के लिए घर नहीं है ठंड में इधर-उधर बस स्टैंड हो या कहीं अपने रात गुजर रहे हैं ऐसे और सहाय लोगों के बीच मानवता का मिसाल पेश करते हुए बाली के विधायक डॉक्टर राणा चटर्जी ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लिलुआ बेलूर और बाली इलाके में लोगों के बीच स्वयं पहुंचे और पानी की बोतल केक देखकर उन्हें भी क्रिसमस का आनंद लेने के सुख का अनुभव प्रदान किया।

आशा है रात के समय अचानक विधायक को कंबल बांटते देख अचंभित हुए साथी उन्होंने उन्हें ढेर सारे आशीर्वाद देते हुए अपने मन की व्यथा उनके सामने रखी।
Baat Hindustan Ki Online News Portal