हावड़ा,: कोरोना स्थिति में दूरी के नियमों का उल्लंघन कर बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार उलूबेड़िया नगर पालिका के 30 नंबर वार्ड में आयोजित एक समारोह में हावड़ा के एक स्वयंसेवी संगठन अभियान ने सैकड़ों बच्चों से पेड़ एकत्र किए।
बदले में बच्चों को शैक्षिक सामग्री प्राप्त हुई। इस दौरान बच्चों की अत्यधिक भीड़ हो गई। आरोप है कि इस दौरान न तो संस्था के लोगों ने और ना ही अन्य लोगों ने, बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया।
Check Also
अंडाल: खस काजोरा कोलियरी क्षेत्र में फिर धंसान, दहशत में स्थानीय लोग
अंडाल: खस काजोरा कोलियरी क्षेत्र में फिर धंसान, दहशत में स्थानीय लोग दुर्गापुर :- पश्चिम …
Baat Hindustan Ki Online News Portal