हावड़ा, संवाददाता : रविवार को महालया (सर्व पितृ अमावस्या) के अवसर पर पितरों के तर्पण के लिए सुबह से ही हावड़ा के विभिन्न गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर गंगा घाटों और तलाबों के पास लोग अपने पितरों को तर्पण करते दिखे।मान्यता है कि महालया के साथ श्राद्ध पक्ष खत्म होते हैं। इस दिन लोग अपने पितरों के आत्मा की शांति के लिए तर्पण करते हैं। दूर-दूर से लोग सुबह में ही गंगा में स्नान व अपने पितरों को तर्पण के लिए हावड़ा के विभिन्न गंगा घाटों पर पहुंचे थे। तर्पण का सिलसिला जारी है। वहीं, महालया के साथ पश्चिम बंगाल में दस दिवसीय दुर्गा पूजा का आरंभ हो गया। दरअसल महालया के दिन से ही देवी पक्ष की शुरुआत मानी जाती है। मान्यता है कि महालया के साथ जहां श्राद्ध पक्ष खत्म होते हैं। इसी दिन मां दुर्गा कैलाश पर्वत से धरती पर आगमन कर अगले 10 दिनों के लिए वास करती हैं। बंगाल में काफी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती है।
Check Also
दुष्कर्म के लगातार कई मामला से लोग हुए चिंतित, सभ्य समाज की जिम्मेदारी किसकी?
जाहिद अनवर राजु *दरभंगा*–दरभंगा में इन दिनों दुष्कर्म के कई मामले लगातार सामने …