Breaking News

जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा मोहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।

 

Sourav jha

बिहार /पूर्णिया -जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा मोहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी से मोहर्रम पर्व के आलोक में किए गए विधि व्यावस्था से संबंधित तैयारियों की समीक्षा किया गया।

 

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पूर्व में दिए गए निदेशो का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया है कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उनके चिन्हित स्थल पर उपस्थिति को जोनल अधिकारी के द्वारा एव खुद भी सुनिश्चित कर लेंगे । सभी रूट से निकलने वाले जुलूस पर ड्रोन से निगरानी किया जायेगा । QRT को हर समय स्टैंडबाई पर रखने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को रात्रि भ्रमण कर सभी अंखाड़ो में जाकर स्थल निरीक्षण करने का तथा सभी रूट  पर फ्लैग मार्च करने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को मिश्रित जनसंख्या वाले क्षेत्रो पर अत्यधिक सतर्कता बरतने का निदेश दिया गया है।

 

About editor

Check Also

270 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

    पुर्णिया: डगरुआ थाना अंतर्गत एक चार चक्का वाहन से 18 पैकेट में कुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *