
आजमगढ़ करिया गोपालपुर में एक शादी कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध जादुगर के के लायल कंचन सिंह की सुपुत्री के शुभ विवाह के अवसर पर जादू कला के द्वारा सभी का मन मोह लिया सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की ,

इस प्रोग्राम मे विधानसभा संपर्क प्रमुख श्रीमान कंचन सिंह कारिया गोपाल पुर धर्मेंद्र सिंह प्रमुख उद्योगपति राजू सिंह बंगाल बिल्डर एबंग MLC श्रीमान जसमंत सिंह और भीअन्नय विशिष्ठ गंयमांय व्यक्ति उपस्थित थे।

श्रीमान कंचन सिंह ने जादूगर के के लायल की कला को देख खुश होकर नगद रु,1001 से पुरस्कृत किया तथा कहा जादूगर है या जादुगर का जादू अजूबा है।सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।

काफी समय तक पंडाल तालियों से गूंजता रहा जादूगर के के लायल के सहयोगी कलाकारों मे अमित लायल, राज कुमार सिंह, पुस्पेंदर लायल,कुमारी सिमरन लायल,कुमारी राखी लायल, अमन लायल जादू प्रदर्शन मैं सहयोग किया।

Baat Hindustan Ki Online News Portal