Breaking News

पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे तारकेशवर शिवालय

Bharat jha

हुगली: भोले बाबा की नगरी तारकेश्वर धाम में सावन के चौथ सोमवार को भोले भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हुगली जिला ग्रामीण पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा है. भीड़ नियंत्रण करने में पुलिस के पसीने छूट गए.सड़क से मन्दिर तक भोले के भक्त हर हर महादेव, बोल बम तारक बम, भोले बाबा पार करेगा, भोले बाबा दूर है जाना ज़रूर है के नारा लगाते हुए अगे की ओर बढ़ रहे थे. वैद्यवाटी निमाइतीर्थ घाट से गंगा जल भर कर भक्तगण लगभग 38 किलोमीटर की कावड़ यात्रा कर जलाभिषेक करने के लिए तारकेश्वर धाम पहुंचे. भक्त काफी उत्साहित है. भक्तो की सेवा मे सिंगुर से श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति के सदस्य दिनेश कुमार बिहानी, मुकेश जिंदल उपस्थित थे.इस शिविर में लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया.हरिपाल के काशी विश्वनाथ समिती में लगभग 50 हजार भक्त पहुंचे. सरप्राइज स्टील के महिला सदस्य सोमा बागनी, तमसी पाल और विश्वनाथ पाल सहित अन्य सदस्यों ने भक्तों को सेवा प्रदान किया. शोभा बाजार पुटे कालीतल्ला सेवा समिति ने गमछा वितरण कर सेवा प्रदान किया. दासपाड़ा दालपट्टी सेवा समिती, नटराज युवा संघ एवं कोलकाता, हावड़ा सहित अन्य जिले के सेवा संस्थानों ने शिविर लगा कर भोले भक्तों की सेवा किया. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस थी. हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि लगभग पांच लाख तीर्थयात्री जलाभिषेक के लिए मन्दिर पहुंचें, भक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए सड़क से मन्दिर तक पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. रास्ते में पुलिस सहायता केन्द्र है. तारकेश्वर थाना प्रभारी अनिल राज पुलिस कर्मियों के साथ सड़क से मन्दिर तक गश्त लगा रहें थे और भक्तों लगी लंबी कतार को नियंत्रित कर रहें थे.रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा है. भीड़ को देखते हुए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई गई।

About editor

Check Also

अब पश्चिम बंगाल के बाजार में सुधा ब्रांड का दूध आने वाला है

  S k jha हावड़ा: अब पश्चिम बंगाल के बाजार में सुधा ब्रांड का दूध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *