Breaking News

बीरभूम में वीरान घर से जिलेटिन की 12,000 छड़ें बरामद

Sonu jha

 

कोलकाता : बंगाल के बीरभूम जिले में रविवार को फिर पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के बाद रामपुरहाट थाने की पुलिस ने रदीपुर गांव से सटे एक वीरान घर से सुबह 60 बक्सों में लगभग 12,000 जिलेटिन की छड़ें बरामद की। पुलिस के अनुसार, कई वर्षों से यह घर पूरी तरह से वीरान पड़ा है। अभी तक घर के मालिक की पहचान नहीं हो सकी है। रामपुरहाट थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त विस्फोटकों को किसने और किस कारण से वीरान घर में रखा था। पुलिस वीरान पड़े घर के असली मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि एनआइए पहले से ही बीरभूम में भारी विस्फोटकों की खेप की जब्ती के मामले की जांच कर रही है। बंगाल पुलिस की एसटीएफ ने बीरभूम के मोहम्मद बाजार से पिछले साल एक वाहन से 81,000 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर सहित अन्य विस्फोटक जब्त किया था। बाद में यह मामला एनआइए को सौंप दिया गया था।
एनआइए ने इस विस्फोटक मामले में कथित संलिप्तता के लिए पहले ही कई लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते शुक्रवार को ही एनआइए ने इस जब्ती के मुख्य साजिशकर्ता तृणमूल नेता इस्लाम चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया था।
इससे पहले बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद तृणमूल के एक विजयी उम्मीदवार मनोज कुमार घोष को एनआइए ने पिछले महीने अपने गोदाम के अंदर भारी विस्फोटक सामग्री और आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। घोष से पूछताछ के बाद ही एनआइए ने इस्लाम चौधरी को गिरफ्तार किया।

About editor

Check Also

विगत पिछले पांच साल से मानव सेवा का कार्य कर रही है विद्यापति जन कल्याण सेवा संस्थान

  ‘सब तीरथ बार बार गंगासागर एक बार।’   देश-विदेश से लाखों की संख्या में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *