S k jha
हावड़ा: पूरा मंगला हाट में बीते 20 जुलाई की रात भाया हुआ अग्निकांड की घटना में हजारों दुकानें जलकर राख हो गई साथ ही इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति भी नष्ट हुई है इस घटना के बाद यहां के पूरा मंगला हाट के व्यवसायियों ने शांति रंजन दे के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया था और बताया था कि शांति रंजन दे ही सुनियोजित तरीके से इस अग्निकांड को अंजाम दिया है,
इसके बाद इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीआईडी जांच के निर्देश दिए थे सीआईडी जांच करने के बाद शांति रंजन दे को आज गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है साथ ही शांति रंजन दे अपने आपको यहां का मालिकाना हक बता रहे हैं जबकि व्यवसायियों का कहना है कि वह ऐसा कोई भी कागजात प्रूफ नहीं कर पा रहे हैं साथ ही यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है।