
भुवनेश्वर: NSSAAसंगठन को बहुत बड़ी सफलता मिली और इसका सारा का सारा श्रेय संगठन की भुवनेश्वर जिला ईकाई को जाता है आज भुवनेश्वर में भुवनेश्वर की सेक्रेटरी और संगठन की सर्वोच्च सम्मानित सदस्य श्रीमती सरिता साहु जी ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हस्ताक्षरित ज्ञापन वित्त मंत्री महोदया को सौंपा!

श्रीमती सरिता साहु और वित्त मंत्री जी की लगभग 15 मिनट चर्चा हुई! वित्त मंत्री महोदय ने पत्र देखते ही यह स्वीकार किया कि उनको एजेंट की समस्या की जानकारी हैं।

और वह कमीशन बढाने को लेकर गम्भीर है उन्होंने आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से इस पर विचार करुगी इस ऐतिहासिक प्रयास के लिए पुरे देश के अभिकर्ता की ओर से संगठन की भुवनेश्वर ईकाई और विशेष रूप से श्रीमती सरिता साहु जी को ह्रदय के अन्त:करण से बधाई इस भागीरथी प्रयास में भुवनेश्वर के सासंद महोदय का भी सहयोग रहा इस सहयोग के लिए सांसद महोदय को भी धन्यवाद ! बहुत बहुत बधाई! -मनोज कुमार मिश्र जनरल सेक्रेटरी NSSAA, 
Baat Hindustan Ki Online News Portal