Breaking News

विधाननगर पुलिस कमिश्नर कप 2023 आयोजित हुआ

संघमित्रा सक्सेना

कोलकाता: विधाननगर पुलिस कमिश्नर कप स्विमिंग कंपटीशन 2023 आयोजित हुआ। सभी पुलिस कर्मियों ने इस स्विमिंग कंपटीशन में हिस्सा ली। विधाननगर कमिश्नर ऑफ पुलिस गौरभ शर्मा ने इस प्रतियोगिता की हर प्रतिभागी का उत्साह वर्धन किए। स्पेस सर्कल क्लब में आयोजित इस स्विमिंग कंपटीशन में पुरुष प्रतिभागी के साथ साथ महिलाओं पुलिस कर्मियों ने भी इस कंपटीशन की हिस्सा बनी।

महिलाओं में एल.सी. जवा रॉय ने गोल्ड मेडल जीती। एल.सी.भी मौमिता बनिक ने सिल्वर मेडल हासिल की और ब्रॉन्ज मेडल मिला एल.सी गायत्री सरकार को।

 

पुरुषों में गोल्ड मेडल जीता कांस्टेबल रंजीत पॉल। सिल्वर मेडल जीता कांस्टेबल गौरभ मंडल और ब्रॉन्ज मेडल की हकदार बने ए.एस.आई रमेश सरदार।

विधाननगर सी.पी. गौरब शर्मा  आई.पी.एस, डी.सी., डी.डी. विश्वजीत घोष, आई.पी.एस डी.सी. ट्रैफिक इंदिरा मुखर्जी, ऐश्वर्य सागर, आई.पी.एस, डी.सी. एयरपोर्ट तौसीफ अली अजहर सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शोभा बढ़ाएं।

About editor

Check Also

बीएसएफ ने बांग्लादेश से तस्करी की जा रही 14 करोड़ मूल्य के 23 किलो सोना जब्त किया, तस्कर भी गिरफ्तार

Sonu jha कोलकाता : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *